छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी का यूनिवर्सल रेल मिल उत्पादन में लगातार तोड़ रहा है अपना ही रिकार्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का यूनिवर्सल रेल मिल अपने पूर्व के उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए लगातार नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। इसी के तहत यूआरएम ने 23 जुलाई, 2019 को प्राइम यूटीएस 90 रेल्स के सर्वश्रेष्ठ 2004 टन का दैनिक उत्पादन किया। इसके पूर्व क्रमश: 18 जुलाई, 2019 को 1996 टन और 16 जुलाई, 2019 को 1935 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन किया था। जुलाई, 2019 के महीने में एक से अधिक बार शिफ्ट रिकॉर्ड भी बने। मिल ने अपने द्वारा निर्मित उत्पादन शिफ्ट रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 30 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट ब्रिगेड में 1005 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन कर एक और नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया, इसके पूर्व 25 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट के दौरान 864 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स को उत्पादन किया था।

यूआरएम ने अपने शिफ्ट उत्पादन रिकॉर्ड में इजाफा करते हुए 30 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट ब्रिगेड में विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल्स के 90 नग के उत्पादन का एक और नया शिफ्ट रिकॉर्ड रचा। मिल द्वारा पूर्व में 25 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट के दौरान 130 मीटर के 72 नग रेल्स का फिनिश्ड उत्पादन किया गया था।

यूआरएम ने एक और नया शिफ्ट रिकॉर्ड निर्मित करते हुए 30 जुलाई,  को ए शिफ्ट के दौरान 260 मीटर रेल्स पैनल्स के 50 नग का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया, जबकि पूर्व में 16 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट के दौरान 260 मीटर रेल्स के 45 पैनल्स का उत्पादन किया था।

30 जुलाई, 2019 को यूआरएम ने एक और शिफ्ट रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ए शिफ्ट ब्रिगेड में अधिकतम 136 नग रेल्स का विजुअली इंस्पेक्शन किया है। जबकि पूर्व में 25 जुलाई, 2019 को यह ए शिफ्ट में 122 नग था। इसके अलावा 30 जुलाई को ए शिफ्ट में ही 127 एनडीटी (नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टेड) रेल्स की उच्चतम संख्या दर्ज की, जबकि पिछला रिकॉर्ड 25 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट में 111 एनडीटी थी।

यह भी देखें

Related Articles

Back to top button