मरार पटेल समाज के कर्मचारी, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि सम्मेलन दुर्ग में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । छ. ग.(को.) मरार पटेल समाज के तत्वाधान में दिनांक 11 अगस्त 2019 को मानस भवन दुर्ग में प्रदेश स्तरीय कर्मचारी, अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक के अध्यक्षता एवं श्री जागेश्वर कौशल(रायपुर), श्री पवन पटेल(महासमुंद), श्रीमती परनिया पटेल(बस्तर), श्री हरीश पाटिल(उदयपुर), श्री राजू पटेल(राजनांदगांव), श्री राकेश पटेल(भिलाई) और श्री भीषम पटेल(दुर्ग) के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील पटेल के विशेष प्रयास और श्री ब्रम्हदेव पटेल, श्री बिन्दु राम पटेल, श्री खेलू राम पटेल, श्री केशव पटेल, श्री पंकज पाटिल, श्री लिलार सिंह पटेल, श्री दुलेश्वर पटेल, श्री सुदेश पटेल औऱ टीम के समस्त सदस्यों के विशेष सहयोग से इस गरिमामयी कार्यक्रम में परिचय माला स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में समाज के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, राज अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिवक्ता और सामाजिक बंधु अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे।
उपरोक्त जानकारी कोसरिया मरार पटेल समाज प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रितेश पटेल ने दी है। समस्त स्वजातीय कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।