छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कुरआन का अपमान करने पर दुर्ग जेलर को निलंबित करने मुख्यमंत्री से मांग

भिलाई। केन्द्रीय जेल दुर्ग की जेलर शोभारानी द्वारा जेल में मुस्लिम समाज के पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ का अपमान करने के मामले में रजा वेलफेयर सोसायटी भिलाई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दुर्ग जेलर शोभारानी पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस प्रकार का कृत्य कर शोभारानी द्वारा छग में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा है कि रजा वेलफेयर सोसायटी भिलाई के सेके्रटरी आरिफ अशरफ सहित तमाम पदाधिकारियों और मेंबरानों ने कहा है कि दुर्ग जेलर शोभारानी ने इस्लामिक धर्मग्रंथ कुरआन शरीफ का अपमान किया है इससे मुस्लिम समाज के लोगों के भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है, ऐसे असामाजिक और अराजक मानसिकता वालेजेलर को शीघ्र ही पद से निलंबित किया जाये और उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि देश के संविधान के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो।