दुर्ग जेलर शोभा रानी ने किया कुरआन का अपमान भड़के मुस्मिल समाज ने किया बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज करने की मांग
भिलाई। केन्द्रीय जेल दुर्ग की जेलर शोभा रानी द्वारा जेल में सोमवार को मुस्लिम समाज के पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ का बहुत बड़ा अपमान की है। इस मामले के लेकर मुस्लिम समाज बेहद आक्रोशित को गया है और जेलर शोभारानी को बर्खास्त कर उनके उपर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले को लेकर मदरसा फैजाने सिब्तैन रजा अहमद रजा केम्प 2 के अध्यक्ष यूनिसू अशरफी और तमाम मेंबरानों ने छावनी सीएसपी को एक ज्ञापन सौँप कर
इनके माध्यम से राज्यपाल,मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और गृह सचिव से मांग की है कि दुर्ग जेलर शोभारानी को मुस्लिम समाज के पवित्र ग्रंथ कुरआन शरीफ का अपमान करने और अघोषित रूप से छग में अशांति फैलाने के आरोप में उनको बर्खास्त करने और एफआईआर दर्ज कर गिर$फतार किया जाये। क्योंकि इन्होंने पवित्र ग्रंथ का अपमान के साथ ही छग में शांति भंग करने की कोशिश की है। इसके अलावा इन्होंने मांग की है
कि इस महिला जेलर ने जहां जहां सेवा दी ही वहां इनके द्वारा किये गये कार्योँ की भी जांच की जाये क्योंकि इस महिला के मन में मुस्लिमों के प्रति बेहद नफरत है और मुस्लिमों से नफरत करने वाली इस महिला अधिकारी ने जेल में कितने मुस्लिमों के साथ अत्याचार करती आ रही होगी। ऐसी मानसिकता वाली अधिकारी समाज के लिए खतरा है और ऐसे लोगों को जेलर जैसे पद पर या सरकारी नौकरी किसी नौकरी में रहने का कोई हक नही है।
इन्होंने आगे कहा कि सीएसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे मदरसा फैजाने सिब्तैन रजा के सभी मेंबरानों और उनके साथ आये बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि यदि दुर्ग जेलर को शीघ्र बर्खास्त नही किया गया और उनपर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार नही किया गया तो पूरे छग सहित देश भर में इसके विरूद्ध आंदोलन किया जायेगा।