धर्म

जोशीमठ को ज्योतिर्मठ घोषित करने पर मुख्यमंत्री धामी का किया अभिनन्दन Congratulating Chief Minister Dhami for declaring Joshimath as Jyotirmath

जोशीमठ को ज्योतिर्मठ घोषित करने पर मुख्यमंत्री धामी का किया अभिनन्दन

ज्योतिष्पीठ का प्रतिनिधिमंडल मिला उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से ।

सहसपुर लोहारा

सहसपुर लोहारा जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ रखे जाने पर ज्योतिर्मठ के प्रतिनिधिमंडल ने ब्रह्मचारी मुकुंदानन्द के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ शङ्कराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें आशीर्वाद दिया । ज्योतिष पीठ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मिलकर उनका अभिनंदन किया । शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि ज्योतिर्मठ की ओर से शङ्कराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्योतिर्मठ की ओर से अभिनंदन पत्र प्रेषित किया गया । जिसमें जोशीमठ नगर का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ रखे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री धामी की दीर्घायु की मंगल कामना की गई । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शङ्कराचार्य के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र का विषय है । वे लोगों की भावना से केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्योतिर्मठ आगमन का भी आमंत्रण दिया , प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, ब्रह्मचारी श्रवणानंद,डा बृजेश सती,डॉ रमेश पांडे, बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व धर्माधिकारी जगदंबा प्रसाद सती , भारत नौटियाल, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीण नौटियाल, सचिन गौतम,शिवानंद उनियाल, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button