*जनचौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं*
*(जनचौपाल मे मिले 50 आवेदन)*
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात के कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 50 आवेदन प्रस्तुत किये। जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मगरघटा निवासी श्रीमती कुंती बाई साहू एवं गनेशिया निषाद ने आवेदन सौंप कर बताया कि गांव के सड़क तालाब मे मछली बीज डाला गया था एवं लीज राशि भी पटायी गई थी, तालाब से मछली निकालने हेतु सरपंच सचिव द्वारा सहयोग नही दिया जा रहा है कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए, ग्राम बीजाभाट के महिला स्वसहायता समूह द्वारा सेनेटरी पैड नेपकीन निर्माण किया जा रहा है जिसके विक्रय हेतु आवेदन दिए, ग्राम मजगांव पोस्ट छिरहा निवासी श्रीमती दिपेश बाई ने फसल बीमा कृषि वर्ष 2019-20 की राशि दिलाने बाबत आवेदन दिया, ग्राम मानपुर पोस्ट खपरी के अमीत कुमार डेहरे एवं प्रमेन्द्र कुमार ने विद्युत बिल सुधारने के संबंध मे आवेदन दिए, नवागांव खुड़मुड़ी के जय भोले मछली सहकारी समिति द्वारा तालाब लीज लेने बाबत आवेदन दिए, ग्राम खाम्ही दर्री तह.-नवागढ़ के किसानों ने चाकापेन्ड्रा से प्रतापपुर सड़क निर्माण मे अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने बाबत आवेदन दिया कलेक्टर ने उक्त आवेदन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ को निर्देश दिए हैं। ग्राम खर्रा पोस्ट कुसमी बेरला निवासी देवेन्द्र वर्मा ने बीएसएनएल टावर का किराया दिलाने आवेदन दिए। ग्राम झिरिया के सुशील मिश्रा ने सांस्कृतिक भवन व स्कूल समीप स्थित फिल्टर मशीन को सुधरवाने हेतु, ग्राम भोईनाभाठा पोस्ट बावा मोहतरा के रमतीला बाई पति गीताराम ने नया राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध मे आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, आम रास्ता खुलवाने, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।