संजू जैन देवरबीजा बेमेतरा वाले बने सबका संदेश .com के छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी,,
छत्तीसगढ़ सबका संदेश न्यूज़
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदी (सा.) अखबार CHHHIN/2010/44586 जिसका हेड ऑफिस गंगानगर भनपुरी रायपुर में है के सहयोगी डॉट कॉम www.sabkasandesh.com जिसका हेड ऑफिस कबीरधाम में है
जो राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त 00001/KDM/S/2018 जिसके छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्ति श्री संजू जैन देवरबीजा जिला बेमेतरा वाले का प्रधान संपादक श्री अभिताब नामदेव द्वारा उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रदेश स्तर पर नियुक्ति कर पद देकर उनका सम्मान बढ़ाते हुए ,उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संजू जैन के पत्रकारिता क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है और नए जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाते हुए सबका संदेश .com को पूरे प्रदेश के गाँव गाँव मे अपनी लेखनी से निश्चित ही आगे बढ़ाएंगे
साथ ही उन्होंने बताया कि सबका संदेश अख़बार के साथ sabkasandesh.com के साथ ही हमारा you tube यु ट्यूब चैनल भी संचालित है
जिसका संचालन की पूरी जिम्मेदारी श्री शमशेर भाई को दी गयी है शमशेर भाई दुर्ग प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष भी है
इनका हेड ऑफिस सुपेला भिलाई में स्थित है
उक्त नियुक्ति पर जिले से प्रदेश से समस्त मित्रगणों ने भी संजू जैन को बधाई प्रेषित की है
पूरे प्रदेश में एजेंसी हेतु 9425569117
अख़बार हेतु 9993199117
You tube एजेंसी हेतु 96913 00002