*ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने गुरू घासीदास ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश:- सांसद बघेल*
*(सांसद विजय बघेल और किसान नेता योगेश तिवारी ने समारोह में बतौर अतिथि रहे मौजूद)*
बेमेतरा:- ग्राम किरीतपुर में गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे किसान नेता योगेश तिवारी ने समारोह की अध्यक्षता की। बतौर विशिष्ट अतिथि महेंद्र डेहरे सदस्य जनपद पंचायत बेरला मौजूद थे। यहां अतिथियों ने गुरु की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू घासीदास जी का जब जन्म हुआ, उस समय समाज में कुरीतियां, अंधविश्वास, अस्पृश्यता व्याप्त थी। गुरू घासीदास ने सत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने, नशा पान नहीं करने का उपदेश दिया,ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के लिए बाबा गुरूघासीदास जी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया, उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है । दया करूणा, सत्य मार्ग पर चलने, नारी सम्मान एवं पशुओं से प्रेम करने कहा सतनाम के रास्ते पर चलने से जीवन में कामयाबी मिलती है।
*गुरु ने मनखे-मनखे एके बरोबर’ की भावना को जन-जन तक पहुचाया*
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि गुरू घासीदास बाबा ने तात्कालीन समय में जब मानव-मानव में असमानता की भावना थी, उस समय ‘मनखे-मनखे एके बरोबर’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम कि पंथी नृत्य के माध्यम से गुरू घासीदास के संदेशों को दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इस दौरान जीवन साहू, जीवन गायकवाड़, मोहिनी साहू, गणेश साहू पूर्व सरपंच, धनीराम पूर्व सरपंच, गंगा प्रसाद साहू, मनहरण साहू, हीरा सिंह पटेल, धन सिंह पटेल, पवन पटेल, रेखा, रामपाल, रमाकांत पांडे, माधव राम साहू, रामदास दिवाकर, शिव कुमार, दिवाकर जीवन गायकवाड, सुखदास बांधे, चंद्र कुमार सोनवानी, कुमार बांधे, गणेश बांधे, मोतीलाल बंजारे, धनीराम बंजारे, कोमल गायकवाड, धर्मेंद्र गायकवाड, लेख राम, अश्वनी मानिकपुरी, पुनीत साहू, राजेंद्र निषाद आदि उपस्थित थे।