सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 13 बैगा श्रमिकों को सकुशल गृह ग्राम वापस लाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी का दल गठन Formation of a team of officers, employees to bring back 13 Baiga workers trapped in Solapur Maharashtra to their home village safely

सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 13 बैगा श्रमिकों को सकुशल गृह ग्राम वापस लाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी का दल गठन
कवर्धा, 28 दिसंबर 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में महाराष्ट्र के सोलापुर में फंसे कबीरधाम जिले के ग्राम पण्डरीपानी के 13 बैगा श्रमिकों (जिसमें 4 नाबालिग) को सकुशल गृह ग्राम वापस लाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी का दल गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार कुण्डा श्री प्रकाश यादव, श्रम निरीक्षक श्री सीआर नंदा, जिला बाल संरक्षण अधिकरी सुश्री क्रांति साहू और थाना प्रभारी कुकदूर श्री मुकेश सोम को जावबदारी सौंपी गई है। उन्होंने गठित दल को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रवाना होकर जिला, पुलिस प्रशासन जिला सोलापुर महाराष्ट्र से संपर्क स्थापित कर बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराकर सकुशल गृहग्राम पहुंचाकर प्रतिवेदन करेने कहा है।