देश दुनिया

मड़ेली में ब्लाक स्तरीय महिला कमांडो सम्मान समारोह संपन्न Block level women commando honor ceremony concluded in Madeli

*मड़ेली में ब्लाक स्तरीय महिला कमांडो सम्मान समारोह संपन्

मड़ेली बाजार चौक में ब्लाक स्तरी सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पुरे गरियाबंद जिले के मैनपुर, देवभोग, गरियाबंद, अमलीपदर, छुरा, फिंगेश्वर, राजिम क्षेत्र से सैकडो की संख्या में महिला सखी, पुलिस कमांडो के सदस्य एवं वरिष्ठ महिला पुरूष, सरपंच, जनपद सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हूए, कार्यक्रम का शुभारंभ गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मान जे.आर.ठाकुर ने दीप प्रज्जवलन कर किया, इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र नायक,थाना प्रभारी छुरा शोभा मंडावी, सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख जिला अध्यक्ष श्री भरत दीवान (जेंजरा) ग्राम पंचायत मड़ेली सरपंच श्रीमति लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर, उपसरपंच भीखम सिंह ठाकुर एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महिला सखी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूरे जिले भर से पहुंचे महिला पुलिस कमांडो, पुलिस सखी के महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्रो से पहुंचे अन्य ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक श्री मान जे.आर.ठाकुर का फुल माला गुलदस्ता से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
आदिवासी समाज प्रमुख जिला अध्यक्ष श्री भरत दीवान ने कहा ग्राम मड़ेली में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय महिला कमांडो सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग थाना व चौकी क्षेत्र से महिला कमांडो टीम की सदस्य शामिल हुई। महिलाएं अपराध नियंत्रण व जागरूकता अभियान में पुलिस के लिए सहयोगी बनकर काम कर रही है। कमांडो टीम की महिलाएं शराब खोरी के खिलाफ मुहिम चला रही है। लोगों को जागरूक भी कर रही है ताकि अपराधिक घटनाओं में कमी आ सके। पुलिस के सहयोग से वे अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है। मंगलवार को एसपी श्री जे. आर. ठाकुर के मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय महिला कमांडो सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ब्लाक स्तरीय पुलिस सखी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री झाड़ूराम ठाकुर ने कहा महिलाएं किसी से कम नहीं है बस जरूरत है उन्हे अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने की,आज की महिला देश के हर काम में कदम से कदम मिलाकर चल रही है, महिलाओं को अपने अधिकार के संरक्षण के लिए आगे आनी होगी,श्री मान ठाकुर ने आगे कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले मैनपुर क्षेत्र से पांच महिलाएं गरियाबंद पहुंचकर पुलिस सखी के रूप में कार्य करने की इच्छा जाहिर किए थे, आज पूरे जिले के ग्राम पंचायतों में महिलाएं स्वयं सामने आकर पुलिस सखी के रूप में कार्य कर रही है पुलिस सखी की महिलाएं समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे शराब,जुआ,सट्टा अन्य नशा महिला अत्याचार को रोकने पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है जिसके चलते गांवों में अब इन बुराईयों से लोग दुर होने लगें। बुराईयों के खिलाफ सामने आये पुलिस आपके साथ है।
ब्लाक स्तरीय महिला कमांडो सम्मान समारोह के दौरान जिले भर से पहुंचे सैकड़ों पुलिस सखी को पुलिस विभाग द्वारा सैकड़ों पुलिस सखी की महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

Related Articles

Back to top button