रैली निकाल नारा लगाकर सूखा कचरा गीला कचरा को अलग-अलग देने किये प्रेरित किया
दुर्ग। नगर पालिक निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुर्ग स्वच्छ दुर्ग स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ्ता पखवाड़ा वार्डवार महाअभियान के तहत महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरीश मंडावी के मार्गदर्शन में वार्ड 47, रायपुर नाक और वार्ड 12 शंकर नगर में स्वच्छता रैली स्वच्छता रंगोली का आयोजन किया गया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पार्षद अजीत वैद्य पूर्व पार्षद रीता मेश्रामगायत्री साहू की उपस्थिति में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी
महिला स्व सहायता समूह ने रैली निकालकर स्वच्छता का नारा लगाकर घर-घर दस्तक देकर सूखा कचरा गीला कचरा को अलग-अलग स्वच्छता दीदियों को देने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में एन यू एल एम की टीम एवं वार्ड प्रभारी उषा साहू सीआरपी नूतन यादव, पार्वती पंडित, सुनंदा फुलझेले का इस योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में प्रतिपक्ष नेता अजय वर्मा द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।