Uncategorized

बरबसपुर के रासेयो शिविर मे साहित्य का जीवन पर प्रभाव विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

नवागढ के बरबसपुर ग्राम मे वन्दे मातरम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प आयोजित है जहां प्रतिदिवस शिविरार्थीयो को नए नए विषयो पर बौध्दीक चर्चा व जानकारी देने के लिए विषय विशेषग्य शिक्षको को बुलाया जाता है इसी क्रम मे जांजगीर से आए अरूणिमा के संपादक अरूण तिवारी नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी व मडवा हायर सेकण्ड्री के व्याख्याता दीपक यादव ने साहित्य का जीवन पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया जिसको शिविर मे उपस्थित शिविरार्थीयो ने ध्यान पूर्वक सुना व समझा इस अवसर पर व्याख्याता दीपक यादव ने शिविर मे उपस्थित शिविरार्थीयो को एनएस एस खेल के बारे जानकारी देते हुए खेल भी सिखाया इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सहित प्राचार्य शिक्षक व बरबसपुर के पंच सरपंच उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button