छत्तीसगढ़

संत बाबा गुरू घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का दिया संदेशः मंत्री श्री मोहम्मद अकबर Sant Baba Guru Ghasidas ji gave the message of social harmony to the world: Minister Shri Mohammad Akbar

समाचार।।

संत बाबा गुरू घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का दिया संदेशः मंत्री श्री मोहम्मद अकबर

 

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ‘‘ संत गुरु घासीदास जयंती’’ कार्यक्रम में शामिल हुए,सौगातों की लगाई बौछार

कवर्धा, 27 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज सोमवार को कबीरधाम जिले एकदिवसीय प्रवास रहे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री अकबर जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित संत गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने समाज के उत्थान को विशेष ध्यान में रखते हुए सामाजिक मांग के अनुरूप विभिन्न सौगातों भी दी।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर, झलका, घोठिया, बिरकोना और पिपरिया में आयोजित संत गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर की उपस्थिति में समाजिक गुरुओं तथा पुजारियों द्वारा गुरु घासीदास स्तम्भ पर श्वेत झंडा चढ़ाया तथा मंत्री श्री अकबर ने बाबा गुरू घासीदास के पुण्य चित्र पर फूल माला कर पूजा अर्चना की। इस अवसर उन्होंनेँ लोक कला मंच, सांस्कृतिक भवन, सांस्कृतिक मंच, अहाता निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कार्यक्रमो में सामाजिक उत्थान के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। मंत्री श्री अकबर ने महाराजपुर में सामाजिक सामुदायिक भवन बनाने के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए तथा अन्य स्थल पर भवन निर्माण के लिए 3 लाख, ग्राम झलका में घोठिया से झलका तक पहुच मार्च निर्माण के लिए सैद्धान्तिक सहमति दी। पंथी नृत्य के चार अलग-अलग दलों को 25-25 हजार कुल 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंत्री श्री अकबर ने जंयती कार्यक्रम में शामिल होते हुए ग्राम बिरकोना और नगर पंचायत पिपरिया में समाज के उत्थान के लिए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की साथ ही पिपरिया नगर पंचायत में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सभी कार्यक्रमो में मंत्री श्री अकबर का समाजिक पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत गया।
मंत्री श्री अकबर ने संत समाज सहित उपस्थित जनों को आशीर्वाद लेते हुए कहा कि संत गुरू घासीदास बाबा ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संत बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका सन्देश मनखे मनखे एक समान आपसी भाई चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन को चरितार्थ कर सकते है। इस अवसर पर मंत्री के साथ समाजिक पदाधिकारी श्री अगमदास, श्री बाबुदास गोप, श्री राधेलाल भास्कर, श्री बियासी लाल मंहत, आनंद ओगरे, रूप सिंह, दिनेश जोशी, क्षत्रपाल सहित श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री मुकंद माधव कश्यप, श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री आकाश केशरवानी, श्री विकास केसरी, श्री लेखा राजपुत व अन्य पदाधिकारी जयंती में शामिल हुए।
क्रमांक-1001/गुलाब डडसेना/ढाले फोटो/01-02

Related Articles

Back to top button