स्वच्छता ही सेवा समिति ने पुलिस थाना के उपवन की करी साफ-सफाई

भिलाई। 142 वां सप्ताह स्वच्छता ही सेवा समिति स्वच्छता अभियान टीम नेवई थाना रिसाली भिलाई में भावेश साव थाना प्रभारी के निर्देशानुसार थाना परिसर के ठीक सामने गार्डन पत्ते, कचरों के ढेर से भरा पडा था जिसे स्वच्छता के सिपाही साफ-सफाई करते हुए लगे हुए पौधों को सिंचित कर उपवन को सुसज्जित कर बैठने के लिए लगायी गयी कुर्सीयो को भी स्वच्छ साफ सुथरा किया गया ।
इस अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थित ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चंद्रकांत कोरे,प्रेमचंद साहू एल्डरमेन रिसाली निगम, हर्षदेव साहू, देवेश साहू, हिराशंकर साहू,रमेश शिववंसी, ज्ञानिक साहू,रवि साहू, ऋतु ताम्रकार,अनीसा शिववंसी, रूपा साहू,भुवन साहू,विजय वर्मा,राजेश साहू, डेविड साहू, शिव प्रजापति
इंद्रजीत पात्रा, विशेसर कुलदीप नवनीत हरदेल, ललित साहू,संतोष साहू, मानव,अस्वनी साहू,छत्रपाल साहू, राजू ऊके, स्वच्छता मित्र आदि उपस्थित थे ।