Uncategorized

कोटा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम लालपुर में राउत नाचा सम्पन्न, किसानों ने पंचायत का नाम जोड़ने को लेकर दिया धन्यवाद

कोटा विधानसभा के ग्राम पंचायत लालपुर में एक दिवसीय राउत नाचा का आयोजन किया, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियो ने यह आयोजन बड़ी धूम धाम के साथ रखा जिसमे अनेक ग्रामो से आये यादब समाज के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए राउत नाचा किया गया, ग्रामवासियों ने गर्म जोशी के साथ रमेश सूर्या का स्वागत किया ,जहाँ भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे, उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री कमल सोनी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत, ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच एवं पंच सहित काफ़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे, सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पुजा अर्चना कर यह कार्यक्रम शुरू किया तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया उपस्थित जनसमूह एवं समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज गौरव है हम सब का भगवान श्री कृष्ण पैरो में कुछ नही पहनते थे क्योंकि गायो के समूह भी बिना कुछ पहने जाता था, भगवान ने जिस गोर्वधन पर्वत को अपनी चीनी उंगली से उठाया था आज भी वह पर्वत वही पर विराजमान है, जो संस्कृति का गौरव है वृन्दावन में भगवान श्री कृष्ण स्वयं विराजमान है भगवान श्री कृष्ण हम सब के हृदय में वास करते है कहते हुए बताया कि यादव समाज को और सारे लोगो को गऊ सेवा को विलुप्त होने नही देना,सरकार की महत्वपूर्ण योजना है गौ धन न्याय योजना जिसके तहत गौ पालको को सरकार सीधे मदत कर रही है आप सभी ग्रामवासीयो का मैं आभारी हूँ कि आप सब ने मुझे इस आयोजन में बुलाया मैं आप सबके लिए तत्पर रहूंगा और हमेशा आगे रहकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आप सभी को दिलाते रहूंगा । ग्रामपंचायत के सरपंच एवं उपस्थित किसानों ने आभार जताया कि आप के ही तत्परता के कारण आज हम अपना धान चपोरा मंडी में ले जा पा रहे है वरना हमे खुद भी नही पता था कि हमें अपना धान लेकर कहाँ बेचना है, आपने हमारे चपोरा से नाम कट चुके ग्राम को फिर से चपोरा में जोड़वाया जिसके लिए हम सब ग्रामवासि एवं किसान आपके सदैव आभारी रहेंगे । समाज की वेशभूषा पहन कर अध्यक्ष रमेश सूर्या ने यादव समाज के साथ राउत नाचा किया ।

Related Articles

Back to top button