Uncategorized

हर हर गीता घर घर गीता अभियान भारत के अनेक राज्यों में भी हुआ शुभारंभ

अपराध सरकार नहीं संस्कार रोकता है – तामेश तिवारी

प्रत्येक व्यक्ति तक गीता पहुंचाना उदेस्य

छत्तीसगढ़ – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा क्रिसमस के दिन छत्तीसगढ़ में और छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यों में हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत हजारों की संख्या में श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया गया ।
क्रिसमस पर भारत के अनेक राज्यों में हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत हजारों की संख्या में श्रीमद्भागत गीता का निशुल्क वितरण किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे संगठन प्रमुख तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के दिन हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत भारत के अन्य राज्यों में भी श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया गया।
जिसमे उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश , ओडिशा , महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल , झारखंड , दिल्ली , छत्तीसगड़ व अन्य राज्यों में भी श्रीमद्भागवत गीता का वितरण करते हुए हर हर गीता घर घर गीता अभियान की शुरवात किया गया।
तिवारी ने बताया कि हिन्दू धर्म कि रक्षा के लिए अपने सनातन संस्कति कि रक्षा हेतु व आम लोगो मे धर्म के प्रति जागरकता लाने हर हर गीता घर घर गीता अभियान की शुरवात किया गया है जो पिछले तीन सालों से अनवरत अभियान प्रारंभ और अभी तक लगभग लगभग 21 हजार गीता का निशुल्क वितरण किया जा चुका है ।
संगठन प्रमुख तिवारी ने बताया कि हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत सिर्फ छत्तीसगड़ ही नहीं अपितु भारत के प्रत्येक नागरिक तक श्रीमद्भागवत गीता पहुंचाना है व उसके अनुसरण के लिए प्रेरित करना है। तिवारी ने बताया कि जो व्यक्ति एक बार श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन कर लेता है वह कभी धर्म परिवर्तन नहीं करता और ना ही लव जिहाद का शिकार होता है , श्रीमद्भागवत गीता से संस्कार आएगा व संस्कार से अपराध पर अंकुश लगेगा। श्रीमद्भागवत गीता में समस्त मानव जाति कि उत्थान बात कही गई है ।
तिवारी ने बताया कि हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत समाज के प्रबुद्ध व समाजसेवी , धर्मसेवी लोग खुल कर सामने आ कर अभियान कि सराहना कर रहे व साथ साथ ही निष्ठापूर्वक यथासंभव सहयोग कर रहे है व इस अभियान में अपना तन मन धन से सहयोग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button