देश दुनिया

नए साल में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन! IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन Visit 7 Jyotirlingas in the new year! IRCTC has brought a great package, Corona guidelines will have to be followed

नई दिल्ली. अगर आप नए साल में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको 7 ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlinga) के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की भी आप यात्रा कर सकेंगे.

कितने का है यह टूर पैकेज
इस टूर पैकेज के दौरान उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा. 12 रातें और 13 दिनों के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 12,285 रुपये खर्च करने होंगे. इसी किराए में जीएसटी भी शामिल है.

कब से शुरू होगी यात्रा?
इस पैकेज के लिए यात्रा 4 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. यह टूरिस्ट ट्रेन 4 जनवरी, 2022 को गोरखपुर से रवाना होगी. इस दौरान यात्री गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, झांघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी से बोर्डिंग कर सकेंगे.

टूर पैकेज 12 रातें और 13 दिनों का होगा-
पैकेज का नाम- 07JYOTIRLINGYATRA& STATUE OF UNITY YATRA EX. GKP (NZBD291)
डेस्टिनेशन कवर- उज्जैन, वड़ोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड
ट्रेवलिंग मोड- ट्रेन
स्टेशन/प्रस्थान समय- गोरखपुर – 00.05
क्लास- स्लीपर
फ्रीक्वेंसी- 04.01.2022
मिल प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

 

Related Articles

Back to top button