छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोड रन में भाग लेने 13 अगस्त तक करा सकते हैँ पंजीयन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को दौड़/रोड रन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में भाग लेने के लिए 03 अगस्त से प्रात: 9 से 1 बजे एवं संध्या 4 से 6 बजे तक नेहरू सांँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 में पंजीयन किया जा रहा है। विभिन्न आयु वर्ग के इच्छुक प्रतिभागीगण उक्त निर्धारित समय एवं स्थान में 13 अगस्त तक पंजीयन हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। दौड़ से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में प्रात: 9.00 बजे से संध्या 5.30 बजे तक मोबाइल नम्बर-99261-16160 में श्री अनिरूद्ध, प्रशिक्षक-एथलेटिक्स से सम्पर्क कर सकते हैं।

इच्छुक प्रतिभागी 13 अगस्त तक नेहरु सांँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 में प्रात: 9 से 1 बजे दोपहर तक एवं संध्या 4 से 6बजे तक अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। बिना चेस्ट नंबर के कोई भी प्रतिभागी भाग नहीं ले सकेंगे। चेस्ट नंबर प्राप्त करने एवं उम्र सत्यापन के लिये समस्त स्कूली छात्र/छात्राओं को अपने नाम, कक्षा एवं जन्मतिथि शाला के प्राचार्य/प्राचार्या से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। इसी प्रकार अन्य आयु वर्गों (पुरूष/महिला) के प्रतिभागियों को ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता कार्ड/पेन कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इस प्रतियोगिता में चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं। दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्तको प्रात: 10 बजे नेहरु साँंस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है।

इस आयोजन के अन्तर्गत 02 किलोमीटर दौड़ इस्पात भवन के सामने से प्रारंभ होकर इक्विपमेंट चैक से सेंट्रल एवेन्यू होते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3 के सामने समाप्त होगी। इसी तरह 6 किलोमीटर दौड़ इस्पात भवन के सामने से प्रारंभ होकर बोरिया गेट चैक-जेपी सीमेंट चैक, भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3/बीएसएनएल चैक, आम्बेडकर उद्यान के बगल से होते हुए नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 के सामने समाप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि दौड़ का शुभारंभ 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे से संयंत्र के इस्पात भवन के सामने से किया जायेगा। दौड़/रोड रन का आयोजन निम्नलिखित वर्गों में किया जायेगा:- बालक/पुरुष वर्ग-कक्षा-6वीं तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; कक्षा-7वीं से 9वीं तक दूरी 06 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; कक्षा-10वीं से 12वीं तक, दूरी 06 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; कक्षा-12वी से ऊपर 30 वर्ष तक, दूरी 06 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; 30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक, दूरी 06 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; 40 वर्ष से ऊपर 50 वर्ष तक, दूरी 06 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; 50 वर्ष से ऊपर 60 वर्ष तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; 60 वर्ष से 70 वर्ष तक, दूरी 02 किलामीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; 70 वर्ष से ऊपर, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3 ।

बालिका/महिला वर्ग-कक्षा-6वीं तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; कक्षा-7वीं से 9वीं तक दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; कक्षा-10वीं से 12वीं तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; कक्षा-12वी से ऊपर 25 वर्ष तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल नेहरु साँस्कृतिक भवन, सेक्टर-1; 25 वर्ष से ऊपर 35 वर्ष तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; 35 वर्ष से ऊपर 45 वर्ष तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; 45 वर्ष से ऊपर 55 वर्ष तक, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3; 55 वर्ष से ऊपर, दूरी 02 किलोमीटर-समापन स्थल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3 ।

दिव्यांग वर्ग-शारीरिक रूप से (पैर), शारीरिक रूप से (हाथ), मूक एवं बधिर, मंद बुद्धि एवं ट्रायसायकल दौड़। दिव्यांग वर्ग के लिए दौड़ की दूरी 02 किलोमीटर निर्धारित है और समापन स्थल  केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेक्टर-3 है।

यह एक खुली प्रतियोगिता है, जिसमें समस्त (बीएसपी/निजी/शासकीय) शालाओं के छात्र/छात्राएँ तथा सभी संस्थाओं एवं गैर संस्थाओं के (महिला/पुरूष) भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागी दौड़ हेतु 15 अगस्त, 2019 को प्रात: 8.00 बजे दौड़ प्रारंभ होने के स्थान पर (इस्पात भवन के सामने) अपनी उपस्थिति चेस्ट नम्बर सहित देवें।

Related Articles

Back to top button