छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेंद्र ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

भिलार्ई। निगम महापौर व विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव ने जोन 3 मदर टेरेसा नगर के वार्ड 20, 21, 22, 24, 25, 49 एवं 50 में लगभग 58.48 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वार्ड 20 के केम्प 1 शासकीय प्राथमिक शाला में जर्जर शौचालय को तोडक़र पुन: निर्माण कार्य 3.82 लाख, शांति नगर के विभिन्न गलियों में सीमेंटीकरण एवं संधारण कार्य 2.87 लाख, अंबेडकर नगर की विभिन्न गलियों में पुन: सीमेंटीकरण संधारण कार्य 2.45 लाख, शांतिपारा के विभिन्न गलियों में सीमेंटीकरण, संधारण कार्य 2.88 लाख, वार्ड 21 बैकुण्ठधाम मंदिर के समीप बस स्टाप का निर्माण कार्य 3.80 लाख, वार्ड 22 में अमृत मिशन अंतर्गत श्याम नगर केम्प 2 स्थित टाटा लाईन में विद्युतीकरण कार्य 3.66 लाख, वार्ड 24 में शारदा पारा के विभिन्न स्थानों पर सीमेंटीकरण एवं संधारण कार्य 2.87 लाख एवं शारदा पारा के विभिन्न स्थानों पर सीमेंटीकरण एवं संधारण कार्य 2.87 लाख, वार्ड 25 न्यू संतोषीपारा केम्प 2 मिजलन चौक स्थित विश्राम मांझी की मूर्ति संधारण कार्य 1 लाख, वार्ड 49 सेक्टर 2 सडक़ 14 एवं 15बी में बीएसपी 24 यूनिट ब्लाक 1 से 15 तक ब्लाक के अंदर सीमेंटीकरण कार्य 15.72 लाख, वार्ड 50 सडक़ 16 मंदिर में लाईट एवं चैनलिंग फैंसिंग निर्माण कार्य 1.97 लाख, सेक्टर 2 एवेन्यू सी के सामने मिनी गार्डन निर्माण कार्य 5 लाख, गणेश मंच के सामने एवेन्यू रोड के बाजु चैनलिंग फैंसिंग कार्य 9.57 लाख का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद जी.राजू, रिंकू राजेश प्रसाद, विनोद चेलक, छोटेलाल चौधरी, जोन आयुक्त डी.के.वर्मा सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button