छत्तीसगढ़

आमादाह एक ऐसा गांव जंहा पहली बार हो रहा निर्माणकार्य Amadah is a village where construction work is being done for the first time.

आमादाह एक ऐसा गांव जंहा पहली बार हो रहा निर्माणकार्य
जनपद सदस्य एवं सरपंच मिलकर करवा रहे सी सी रोड निर्माण
पंडरिया -आपको सुनकर यकीन नहीं होगा मगर यह सच है आज भी कई गांव ऐसे हैँ जंहा विकास सिर्फ पन्नों तक ही सिमट कर रह गई है, चुनाव आते रहे नेता भी आते रहे वादों की झड़ी भी लगती रही उन वादों पर यकीन कर लोग मतदान करते रहे लेकिन ज़ब से पंचायती राज शुरू हुवा है तब से लेकर आज तक कई गांव के रहवासी आज भी सिर्फ अपने गांव की बदलती तस्वीर देखने तरस रहे हैँ, बात करें कवर्धा जिले की तो यंहा भी कई ऐसे गांव है जंहा के लोग आज भी मुलभुत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैँ,पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की मेरे जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोयलारी कला के आश्रित ग्राम आमादाह में आज हमने अपने जनपद मद से एवं सरपंच द्वारा 15 वे वित्त की राशि से सी सी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया अश्वनी यदु ने बताया की पहली बार आमादाह में कोई निर्माण कार्य शुरू हो पाया है इससे पहले आज तक इस गांव में किसी भी प्रकार से निर्माण कार्य नहीं हुवा है पहली बार सी सी रोड निर्माण हो रहा है मूलभुत सुविधााओँ के लिये तरसते इस गांव में अब जा के सड़क निर्माण होना शुरू हुवा है अश्वनी यदु ने कहा की सी सी रोड निर्माण में कोयलारी सरपंच प्रतिनिधि श्री पप्पू यादव जी उपसरपंच एवं सभी पंचों का विशेष सहयोग रहा जिनके सहयोग के कारण अब आमादाह में निर्माण कार्य शुरू हो पाया है

Related Articles

Back to top button