प्रदेश की जनता ने निकाय चुनाव में भाजपा को पूरी तरह नकार दिया-अलताफ

भिलाई। निकाय चुनावों में पूरे प्रदेश में कांग्रेस की शानदार जीत पर मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा है कि निकाय चुनावों से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है। भाजपा नेताओं ने निकाय चुनावों के दौरान जिस भाषा में स्तरहीन बयानबाजी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं को सिरे से नकारने का प्रयास किया, उसका जवाब प्रदेश की जनता ने भाजपा को दे दिया है। निकाय चुनावों से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ही जबर्दस्त जीत होगी।
अलताफ ने कहा कि भूपेश सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में आम जनता को राहत देने वाले फैसले किये हैं। बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को भारी भरकम बिजली बिल से राहत मिली है। आबादी पट्?टा वितरण, छोटे प्लाटों की बिक्री पर लगी रोक हटाने, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाओं के अलावा शहरों और ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास पर फोकस किया है।