कोटा के 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण Surprise inspection of 340 Anganwadi centers in Kota

कोटा के 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर,
24 दिसंबर 2021
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देश के परिपालन में कोटा अनुविभाग के कुल 340 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित हल्का पटवारी द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिनमें 0 से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक लड्डू वितरण की जानकारी ली गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लड्डू वितरण करने और गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
कोटा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र में वितरण की कोई समस्या या शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्ट
बिलासपुर 9691444583