अंतिम व्यय लेखा तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को Training on preparation of Final Expenditure Account on 30th December
अंतिम व्यय लेखा तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को
बिलासपुर
24 दिसम्बर 2021
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम व्यय लेखा तैयार करने तथा रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु 30 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे मंथन सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके निर्वाचन व्यय अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2021 हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुदेश, विविध प्रावधान, आदेश एवं रजिस्टर में उल्लेखित निर्देशानुसार मतगणना पश्चात् अंतिम व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर (नगर पालिका निगम) बिलासपुर को, मतगणना तिथि के 30 दिवस के अदंर निर्धारित प्रकिया का पालन करते हुए जमा करना होगा।
समयावधि में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थी को निर्वाचन आयोग द्वारा 05 वर्ष से अनधिक कालावधि हेतु निरर्हित किया जा सकेगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583