छत्तीसगढ़

तहसीलदार पर 5 हजार रिश्वत मांगने का आरोप Tehsildar accused of demanding 5 thousand bribe

*तहसीलदार पर 5 हजार रिश्वत मांगने का आरोप*
पिथौरा निवासी लोकेश अग्रवाल ने तहसीलदार लीलाधर कवर के ऊपर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत करने वे एस डी एम कार्यालय में कलेक्टर महासमुंद के नाम की गई है। सिकायतकर्ता लोकेश अग्रवाल के बताए अनुसार ये है पूरा मामला आज सुबह पिथौरा वार्ड क्रमांक 9 निवासी लोकेश अग्रवाल ने आबादी नजरी नक्शा निकलवाने तहसीलदार के पास गया था तभी तहसीलदार द्वारा नजरी नक्शा के एवज में 5000 रू की मांग की गई। पैसे ना देने पर तहसीदार द्वारा कलेक्टर साहब का हवाला देते हुवे कहा गया की साहब ने आबादी नजरी नक्शा देने मना किया है। *अब सवाल यह उठता है की क्या 5000 हजार देने के बाद नियम बदल जाता*

इस पूरे मामले में तहसीलदार का वर्जन जानने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो तहसीदर एवं एस डी एम दोनो ही अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।

Related Articles

Back to top button