मुंगेली

सड़क पर रहने वाले बच्चों को दिया जाएगा संरक्षण

सड़क पर रहने वाले बच्चों को दिया जाएगा संरक्षण

25 दिसम्बर से 25 जनवरी 2022 तक चलेगा अभियान

मुंगेली 24 दिसम्बर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए संरक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार ने बताया कि ऐसे बच्चे जो सड़क में रहकर बाल श्रम, अपशिष्ट संग्राहक, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त रहते है, जिनके संरक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाईन के संयुक्त टीम द्वारा 25 दिसम्बर 2021 से 25 जनवरी 2022 तक अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत बिना सहारे के सड़को पर अकेले रहने वाले अपनी उत्तजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियो का सामना करते है। ऐसे बच्चों के चिन्हाकन, संरक्षण एवं पुर्नवास हेतु एसओपी अनुसार चरण बद्धध रूप से कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि बच्चों की पहचान कर उन्हे संरक्षण प्रदान किया जाएगा तथा उनकों शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी । साथ ही उनके परिवारो को भी शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यपालिक श्रेणी के अधिकारियों यथा विभिन्न विभागो में पदस्थ निरीक्षक, पर्यवेक्षक आदि को संकुल, वार्ड स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बच्चों के रेस्क्यु हेतु तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया जाएगा। उनके द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ) अधिनियम, 2015 के प्रावधानो के अनुसार पुनर्वास की प्रकिया सुनिश्चित की जाएगी तथा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल, उनके शाला प्रवेश तथा उनकी शिक्षा निरंतर जारी रखने, उनको आश्रय प्रदान करने के भी उपाय किये जाएंगे। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति अंजू बाला शुक्ला के नेतृत्व में अभियान का संचालन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए शहर एवं ग्रामवासियो से अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button