दुर्ग भिलाई
चुनाव का परिणाम जानने कल्याण कालेज परिसर में भारी भीड़

नगर निगम चुनाव का परिणाम जानने पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक बडी संख्या में कल्याण कालेज बाउंण्ड्ी में उपस्थित थे। वे लगतार कोशिश कर ये जानने का प्रयास करते रहे कि उनके नेता की क्या स्थिति है। इसके कारण पूरा कल्याण कालेज में भारी गहमा गहमी वाली स्थिति थी।