बसना उपचुनाव में नीलांचल के सीत गुप्ता जीते Neelanchal’s Sita Gupta won in Basna by-election
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211223-WA0017.jpg)
बसना उपचुनाव में नीलांचल के सीत गुप्ता जीते
बसना -महासमुंद जिले के बसना नगर पंचायत के वार्ड क्र 9 में हुवे उपचुनाव में 376 मतदाताओ में से 312 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमे नीलांचल सेवा समिति के निर्दलीय प्रत्याशी सीत गुप्ता ने 205 वोट हासिल कर कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी याशमीन बेगम को 144 मत से परास्त किया वही भाजपा प्रत्याशी
गजानंद साव ने अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई। 2 मतदातो ने नोटा को चुना व 2 मत निरस्त हुवे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने जीत का श्रेय समिति के सेवा कार्यों को देते हुवे वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया। नवननिर्वाचित पार्षद सीत गुप्ता ने अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुवे कहा की जनता की मंशा अनुरूप कार्य करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
नगर में भव्य आतिस्बाजी व गाजे बाजे के साथ निकला विजय जुलूस।