रायपुर

शताब्दी पांडेय महिलासहकारी संस्था राष्ट्रीय महिला प्रमुख मनोनीत

रायपुर -सहकार भारती का 7 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 17 से 19 दिसबंर 2021 तक आयोजित किया गया । उसमें देशभर से 500 से अधिक जिलो के 3000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । श्री दिनानाथ ठाकुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव श्री डाॅ उदय जोशी को महामंत्री निर्वाचित किया गया । छत्तीसगढ़ से 81प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें 15 महिलाएं रही । छत्तीसगढ़ से श्रीमती शताब्दी सुबोध पाण्डे को महिला सहकारी संस्था, राष्ट्रीय महिला प्रमुख , मनोनीत किया गया छत्तीसगढ़ बहु उद्देशीय सहकारी सोसायटी के डायरेक्टर योगेश तिवारी एवम सदस्य श्रीमती निशा तिवारी ने श्रीमती पांडेय जी के मनोनयन पर बधाई दी ।*

Related Articles

Back to top button