छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

33वीं पूर्वी क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में बीएसपी के 7 कर्मचारियों ने जीता पुरस्कार

भिलाई। सीआईआई पूर्वी क्षेत्र द्वारा आयोजित 33वीं पूर्वी क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सात कार्मिक पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे। यह प्रतियोगिता 1 से 3 दिसंबर के मध्य आईटीआई टॉलीगंज, एमसीकेवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र, हावड़ा में आयोजित की गई थी। भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के जिन सात श्रमिकों ने 33 वीं क्षेत्रीय कार्यकौशल प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बीएसपी का नाम रौशन किया है

उनमें शामिल हैं फिटर ट्रेड में एसएमएस-3 के ऑपरेटर सेवक राम, हाइड्रोलिक्स ट्रेड में एआर शॉप के एसीटी दीपक कुमार पंडित और एसएमएस-2 के टेक्नीशियन गोपी किशन, मशीनिस्ट ट्रेड में ब्लास्ट फर्नेस के सीनियर टेक्नीशियन गोपाल राम, टर्नर ट्रेड में बीआरएम के एसीटी मांझा हंसदाह व राजहरा के टेक्नीशियन रामेश्वर सिंह गजेंद्र तथा कारपेन्ट्री ट्रेड में एफ एंड पी शॉप के चार्जमेन वेंकटरमण मढ़ारिया।

Related Articles

Back to top button