छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भाजपा को मिला जनसमर्थन: सांसद विजय बघेल
लोकसभा सदस्य विजय बघेल ने दुर्ग के चारों निकाय में भाजपा की जीत होने का दावा किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नारे के मुताबिक वक्त है बदलव का, को जनता ने अनुशरण कर भाजपा के पक्ष में बदलाव के लिए मतदान किया है। निश्चित तौर से तीन निगम और एक पालिका में भाजपा चुनाव जीत रही है। कांग्रेस की मतदाताओं को प्रभावित करने दिए गए प्रलोभन को सफलता नहीं मिली।