मंगेलियंस यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप 15 जनवरी को State Level Dance Championship by Mangalians Youth Welfare Society on 15th January
मंगेलियंस यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप 15 जनवरी को
कान्हा जायसवाल
मुंगेली छत्तीसगढ़ के प्रतिभा को निखारने मुंगेलियंस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के युवाओ द्वारा 15 जनवरी 2022 को स्टेट लेवल डांस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए छूट प्रदान की गई है सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते है। आयोजन का ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी 2022 को शहर के हृदय स्थल अगर खेल परिसर में आयोजित किया गया है जिसका ऑडिशन 8 और 9 जनवरी को कमेटी हॉल में रखा गया है और सेमीफाइनल 11 जनवरी को समुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली में रखा गया है।आयोजन का प्रथम इनाम 21000 रुपए व शील्ड, द्वितीय इनाम 15000 रुपए व शील्ड , एवं तृतीय इनाम 11000 रुपए व शील्ड प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को सफल् बनाने वैभव ताम्रकार, शिवम जायसवाल, अलीम मिर्जा, अभिनेक मेखले, आशुतोष सोनी, अभय मानिकपुरी, कुलदीप रावत, स्वप्निल जायसवाल,महेश केसरवानी सहित अन्य लोग पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है