छत्तीसगढ़

समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर श्री शर्मा Resolve pending cases in time-limit – Collector Shri Sharma

समाचार।।

समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर श्री शर्मा

कवर्धा 21 दिसम्बर 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर 01 दिसम्बर से की जा रही धान खरीदी सहित बारदाना , धान का उठाव, अनुबंध आदि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होने जिले के सभी 103 धान उपार्जन केन्द्रों में हुए धान खरीदी की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने जिला नोडल तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करत हुए कहा कि जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए बनाए गए निर्देशों का पालन करें। सीमांत और लघु पंजीकृत किसानों से पहले एक साथ धान खरीदी करे। कलेक्टर ने बैठक में कंस्टम मीलिंग और संग्रहण केन्द्र के लिए उजपार्जन केन्द्रों से हो रहे धान का उठाव के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए संचालित टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति अब तक प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है। उन्हे प्रोत्साहित कर उनका टीकाकरण किया जाएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत नए गोठानों की जानकारी तथा इस संबंध में जनपदां द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोठानां के लिए चिन्हांकित गौठान स्थल पर वर्तमान में अतिक्रमण है तो तत्काल ऐसे स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराए। कलेक्टर श्री शर्मा ने विधायक, सांसंद निधि से स्वीकृत कार्यों,लंबित कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में पंजीयन की प्रगति और निरस्त प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने पंजीयन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आविवादित, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, सर्व एसडीएम तथा समस्त जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button