ठिठुरती ठंड में शाम होते ही लोगों को अलाव की जरूरत बेखबर मुंगेली नगर पालिका सोया हुआ
ठिठुरती ठंड में शाम होते ही लोगों को अलाव की जरूरत बेखबर मुंगेली नगर पालिका सोया हुआ
जहा पूरे प्रदेश में कई दिनों भारी ठंड पड़ने लगी हे अचानक आए मौसम के बदलाव वनांचल क्षेत्र में पेड़ के पत्तो पर ओश जमने लगी हे वहीं शहरों में भी ठंड कड़ाके की पड़ने लगी शाम होते ही लोगो को अंगेठे का सहारा लेना पड़ रहा है
मुंगेली ठंड में हर साल नगर पालिका द्वारा हर चौक चौराहों में आलाव की व्यवस्था की जाती हे लेकिन इस बार भारी ठंड पड़ने के बावजूद कही अालाव की व्यवस्था नहीं की गई मानो की इस बार नगर पालिका के अधिकारी सोए हुए हे जिससे इस बार ऐसा लगता है कि नगर के लोगो को नगर पालिका का भरोसा छोड़ खुद को अंघठे की व्यवस्था करना पड़ेगा
मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे के दौरान रात में ठंड और बढ़ने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
प्रदेश के कई इलाकों में बीते सोमवार , मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड महसूस की गई। ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे पहुंच गया।
चिल्फी और पेंड्रा वनांचल क्षेत्र में
पारा 5 डिग्री के आसपास है
मौसम विभाग ने कई इलाकों पर शीतलहर की घोषणा कर दी है
केवल बस्तर में ठंड अभी प्रदेश में सबसे कम है मौसम विभाग के
अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में कई जगह
पर बहुत अधिक गिरावट आई है।