Uncategorized
Thandai Recipe: होली पर ट्राई करें खसखस फ्लेवर वाली ठंडाई, ये है रेसिपी

Holi special thandai: होली की ठंडाई को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप उसमें ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ खसखस का ट्विस्ट भी दे सकते हैं
Thandai Recipe: होली पर ट्राई करें खसखस फ्लेवर वाली ठंडाई, ये है रेसिपी
Holi special thandai: होली की ठंडाई को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप उसमें ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ खसखस का ट्विस्ट भी दे सकते हैं. इसका स्वाद वाकई बेहद बढ़िया लगता है और इसे बनाना भी आसान है. आइए जानते हैं विधि.
Thandai
Khaskhas Thandai: होली के मौके पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ ड्रिंक में ठंडाई जरूर सर्व की जाती है. होली खेलते खेलते हाइड्रेटेड रहने के लिए लोग खूब चाव से ठंडाई का लुत्फ उठाते हैं. ऐसे में शरीर को ठंडक पहुंचाने वाली बेहद स्वादिष्ट खसखस की ठंडाई जरूर ट्राई करें. खसखस से आपकी ठंडाई का स्वाद यकीनन दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं होली पर बेस्ट ठंडाई बनाने की विधि:
Khaskhas Thandai Ingredients: खसखस ठंडाई सामग्री:
- 50 ग्राम खसखस
- स्वादानुसार चीनी का पानी
- जरूरत के मुताबिक पानी
- 6-7 केसर के धागे
- 10 बादाम
- 6 काजू
- आधा किलो दूध
- 4-5 आइस क्यूब्स