Uncategorized

*सिलघट(भिम्भौरी) में “आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी” के अंतर्गत जिला स्तरीय गर्भ संस्कार कार्यक्रम आयोजन को लेकर हुई बैठक*

*बेमेतरा/बेरला*:- वर्तमान समय में घर, परिवार, समाज,राष्ट्र एवं मानव जीवन में जो तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिनका मुल कारण क्या है। यदि इस पर चिंतन किया जाए तो इसका मूल कारण हमारी भारतीय संस्कारों और परम्पराओं को भूलना और पाश्चात्य संस्कृतियों की ओर आकर्षण ही हमारे सभी समस्याओं का मूल कारण है।जिसे ध्यान में रखकर इस समस्या के समाधान हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वधान में ऋषियों द्वारा प्रचलित संस्कार परम्परा को पूनर्णिवित करने के लिए अपने घर परिवार एवं समस्त समाज के आदर्शवान व्यक्तित्व के निर्माण हेतु जिसका पूर्व उदाहरण हमारे वीर अभिमन्यु है। इसी को सही मानते हुए सामूहिक गर्भ संस्कार का राष्ट्रव्यापी शुभारंम करते हुए जिला बेमेतरा के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में आगामी तीन जनवरी को गर्भ संस्कार कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी गर्भवती बहनों को अपने संतान के उच्च संस्कार निर्माण हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। यह गर्भ संस्कार कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। जिसे सबके सहयोग से विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है। उक्त कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पंड्या के चिरंजीव चिन्मय पंड्या के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आगामी तीन जनवरी को उनका आगमन ग्राम सिलघट में होगा। जिला स्तरीय गर्भ संस्कार कार्यक्रम की तैयारी हेतु बीते शुक्रवार को ग्राम सिलघट में बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की ओर से छत्तीसगढ़, उड़ीसा राज्य प्रमुख दिलीप पनिग्रही, बेमेतरा जिला समन्वयक-खोमराम साहू, बेरला ब्लाक समन्वयक- सुखदेव वर्मा, मनराखन वर्मा, विश्राम वर्मा, रामहृदय वर्मा, भूपेन्द्र टिकरिहा, टोपसिंह टिकरिहा, कल्याणी टिकरिहा, नारायण प्रसाद वर्मा, जनपद सदस्या सुश्री पूजा टिकरिहा, दुर्गा टिकरिहा, गोवर्धन साहू एवं निकटवर्ती राजधानी रायपुर, दुर्ग,एवं राजनांदगांव जिलों से पधारे वरिष्ठ परिजन तोरण नायक, ईश्वरी वर्मा एवं भगवती टिकरिहा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button