Uncategorized
*दिसम्बर में ही कड़ाके की ठंड से ठिठुरने लगे जिलेवासी, नए साल का शीतलहर अभी बाकी*
*बेमेतरा:-* दिसम्बर महीना के गुजरते ही गुलाबी हल्की ठंड का मौसम अब शीतलहर के ठिठुरन में तब्दील हो चुका है।जिसमे देखा जाए तो बीते दो-तीन दिनों से समूचे जिलाक्षेत्र का तापमान काफी नीचे आ गया है। फलस्वरूप ज़िलेभर में कड़ाके की ठंड की दस्तक देने लगी है। लिहाज़ा अब नगर के चौक चौराहों से लेकर गांव के गलियारों तक शाम होते ही ठंड के कारण आमजनजीवन घरों में दुबके नज़र आने लगे है। वही कही कही पर आग के अलाव के सहारे लोग अपनी ठँडकता भगाते दिखाई पड़ रहे है। जबकि ठंड के असली सीजन की शुरुआत अभी शेष है। क्योंकि आगामी नए वर्ष के बाद ठंड थोड़ी और बढ़ने की संभावना है, जो मकर संक्रांति के बाद तक रहेगी। जानकारी के मुताबिक अभी से ही ज़िले के कुछ हिस्सों में सुबह होते ही कड़ाके के ठंड के बीच शीतलहर व ओस की बूंद जमने लगी है , जो स्प्ष्टतः खेत-खलिहानों में दिखाई पड़ रहा है।