Uncategorized

नई सरकार में नए कलेवर में नजर आए शहर

वोरा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दी हिदायत,

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा ने पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता ए के चक्रवर्ती एवं अन्य अधिकारियों से शहर की सडक़ों को ले कर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री वोरा ने कहा कि अब की बार जनता की सरकार है , मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी को सेवा करने का मौका दिया है अब इसका असर जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। नई सरकार में दुर्ग शहर नए कलेवर में नजऱ आना चाहिए, चाक चौबंद व्यवस्था, गड्ढों व धूल मुक्त सडक़ें शहर की पहचान बननी चाहिए। उन्होंने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि, समस्त चौक चौराहों का रंगरोगन एवं सौंदर्यीकरण, सभी मुख्य मार्गों में मार्किंग के लिए रिफ्लेक्टिव पेंट, सडक़ किनारे लगे हुए वृक्षों में कैट आई एवं रेडियम पेंट, शहर के सभी मार्ग विभाजकों सहित राजीव सेतु, वाय शेप एवं धमधा नाका ओवरब्रिज के रेलिंग का मरम्मत एवं रंगरोगन तत्काल शुरू करवाया जाए। जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक मार्ग विभाजक एवं एलईडी लाइट लगाई जाए और गांधी प्रतिमा से जेल तिराहा तक गौरवपथ को सुव्यवस्थित किया जाए । इसके अलावा नेहरूनगर चौक से मिनीमाता चौक तक सडक़ का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाए। श्री वोरा ने इन कार्यों को एक सप्ताह के भीतर संपादित करने के निर्देश दिए इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, विजयंत पटेल, अंशुल पांडेय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button