छत्तीसगढ़

घर में घुसकर किया अनाचार दो आरोपियों को जेल भेजा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सिमगा- सिमगा में अनाचार करने वाले दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन अलग-अलग टीम बनाकर तत्काल एक टीम बनसांकरा, दूसरी नांदघाट अौर तीसरी टीम को भाटापारा भेजकर घेराबंदी कर भाग रहे आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज दिया है। 

थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि पीड़िता ने रविवार को दो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात 1 बजे धनीराम वर्मा ने घर में घुसकर जबरदस्ती अनाचार किया। किसी को बताने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी, इसलिए डर कर घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी। शनिवार को रात साढ़े दस बजे गांव का दूसरा आरोपी रामलाल साहू ने वैसे ही रात को जबरदस्ती घर में घुसकर अनाचार किया। 

तब पीड़िता ने दोनों घटना के बारे में अपने भाई को बताया। इसके बाद घर वालों के साथ सिमगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी धनीराम के खिलाफ धारा 457, 376 506 अौर रामलाल के खिलाफ 457 व 376 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

अोटगन (सिमगा)। पुलिस गिरफ्त में दुराचार के आरोपी। 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button