Today News and LIVE Update 21 October: महाराष्ट्र-झारखंड को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। एनडीए के बीच दोनों राज्यों में सीट बंटवारा हो चुका है। दोनों राज्यों में बीजेपी ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है। तो वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी कुछ सस्पेंस बरकरार है। रविवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी जो किसी कारण बस कैंसिल हुई। आज सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर पहली सूची जारी हो सकती है।
कुछ नेताओं ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर थोड़ी चर्चा की जरूरत है और सीट बंटवारे से संबंधित बातचीत अंतिम चरण में है। एमवीए में शामिल दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए हो रही बातचीत में शामिल हैं।
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) ने अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है। रविवार को ही, एआईसीसी मुख्यालय में झारखंड के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीईसी के समक्ष पेश किए जाने वाले नामों की प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।