दिल्ली में बनेगी टीचर्स यूनिवर्सिटी, जानें कौन ले सकता है एडमिशन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल Teachers University will be set up in Delhi, know who can take admission, read full details here
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/du-1-16363484293x2-1.jpg)
नई दिल्ली. Delhi Teachers University : दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने की सोमवार को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में घोषणा की है. विश्वविद्यालय के द्वारा 12 वीं कक्षा के बाद चार साल का एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें बीए और बीएड, बीएससी और बीएड, और बीकॉम और बीएड पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे.
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ”आज, दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है. विश्वविद्यालय दिल्ली में ही उच्च योग्यता वाले और अच्छी तरह से प्रशिक्षित शिक्षकों को तैयार करेगा. ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ विधेयक 2021 को विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.पाठ्यक्रम पूरा करते वक्त, जो विश्वविद्यालय में नामांकित होंगे, उन्हें प्रशिक्षण कार्यों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों से जोड़ा जाएगा. केजरीवाल ने कहा, ”इससे छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा उत्कृष्ट व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने में मदद मिलेगी.” विश्वविद्यालय पश्चिम दिल्ली के बक्करवाला में स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूल स्तर पर शहर के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले शिक्षक तैयार करने के लिए समर्पित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय के रूप में ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ स्थापित करने की कल्पना कर रही है.