पहली बार ससुराल गई दुल्हन घर के बाहर धरने पर बैठ गई वजह जानकर आप भी हो जाओगे हैरान
पहली बार ससुराल गई दुल्हन घर के बाहर धरने पर बैठ गई और दूल्हा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि 8 माह पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था.
झारखंड के गोड्डा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पहली बार ससुराल गई दुल्हन घर के बाहर धरने पर बैठ गई और दूल्हा चुपके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन को थाने ले आई. पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने कन्हवारा गांव के हरि राम साह से तकरीबन 8 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. लेकिन विवाह के बाद उसका पति हरि राम उसे अपने घर ले जाने से टालमटोल करने लगा.
टालते-टालते आठ माह बीत गए फिर दुल्हन ने खुद ही ससुराल जाने का फैसला किया और अपने परिजनों के साथ पहुंच गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. फिर वो ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. नई नवेली दुल्हन को धरने पर बैठा देख गांव के लोग जमा हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. दुल्हन का कहना है कि उसने कई बार ससुरालवालों वजह जानने की कोशिश की, लेकिन उसे कभी कुछ साफ नहीं बताया गया. कथित रूप से लड़के के परिजन दुल्हन को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे