*कलेक्टर ने समिति प्रबंधक/धान खरीदी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक*
- *(धान के उठाव एवं परिवहन के दिये निर्देश)*
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में बीते दिनों खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी व्यवस्था एवं धान उठाव के संबंध में समिति प्रबंधक/धान खरीदी प्रभारियों समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाद्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले मे अब तक 2 लाख 25 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, उठाव हेतु मिलरों द्वारा 37 हजार मीट्रिक टन का डी.ओ. जारी कराया गया है, संग्रहरण केन्द्र हेतु 28 हजार मीट्रिक टन का परिवहन आदेश जारी किया गया है, जिसमें मिलरों द्वारा 19 हजार मीट्रिक टन एवं परिवहनकर्ताओं के द्वारा 13 हजार मीट्रिक टन का उठाव किया गया है। बैठक में कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधकों, खरीदी प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी में धान की गुणवत्ता एवं बारदाने की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। अमानक की स्थिति मिलरों/संग्रहण केन्द्रों के किसी स्तर पर न हो। उर्पाजन केन्द्रों में किसानों द्वारा लाये गये धान को ढेर कराने उपरांत ही बारदाना में भरवाकर तौल कराया जावे। कई समितियों में किसानों के बारदाने सीधे स्टेक किये जा रहे हैं, भविष्य में कोई भी समिति बिना ढेर एवं तौल किये स्टेकिंग की कार्यवाही आगे न करें। टोकन में छोटे किसानों 80 प्रतिशत एवं बड़े किसानों 20 प्रतिशत के अनुपात का पालन करते हुए खरीदी व्यवस्था रखे। सभी प्रभारी अपने उपार्जन केन्द्रों में आगामी 05 दिवस के लिए जारी टोकन समितियों में दिनांकवार चस्पा करें। सभी समिति प्रबंधक किसानों से प्रेमपूर्वक व्यवहार कर उनकी सुविधाओं को ध्यान देते हुए समिति की स्थिति अनुसार ही खरीदी करें। जिले से 70 प्रतिशत धान दुर्ग जिले में भण्डारित होना है, गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, अमानक होकर वापस आने की स्थिति बिल्कुल न हो। समिति प्रबंधकों द्वारा प्रतापपुर, नेवसा, खैरझिटी रास्ता सुधार के संबंध में अवगत कराया गया है, जिसमें संबंधितों को ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है। उमरिया उपार्जन केन्द्र में विद्युत कनेक्शन की समस्या बताई गई, जिसे भी बिजली विभाग से ठीक कराने के निर्देश खाद्य अधिकारी एवं विद्युत अधिकारी को दिए। जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी को उपार्जन केन्द्रों में मिलरों एवं परिवहनकर्ताओं के वाहन जल्द से जल्द लोड कर रवाना करवाने हेतु निर्देशित किए। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक को कहा कि धान खरीदी उपरांत किसानों को राशि उसी दिन जारी हो यह सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें 02 दिवस में बैंक के माध्यम से राशि प्राप्त हो सकें। संग्रहण केन्द्रों के लिए एक-एक प्रभारी बैंक के माध्यम से रखा जाए जो समितियों के धान की गुणवत्ता एवं अन्य संबंधी विवादों का निपटारा करेगा।