*नगरीय निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी*
*(सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम)*
बेमेतरा:- 20 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 05 एवं 11 तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड 11 मे उप चुनाव तथा नगर पंचायत मारो के सभी 15 वाडों मे होने जा रहे आम चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संबंधित नगरीय निकाय के वार्डाें मे मतदान दल पहंुच गया है। बैलेट पेपर के जरिए मतदान सेामवार 20 दिसम्बर को सवेरे 08ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा। मतदान केन्द्रों मे चाक-चौबन्द एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतपेटी एवं चुनाव सामग्री संबंधित नगरीय निकाय के मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा होगी। नगर पंचायत मारो के लिए स्ट्रांग रुम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मारो मे बनाया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से मिली जानकारी अनुसार नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 05 एवं 11 के लिए 4 मतदान केन्द्र बनाये गये है। दोनो वार्डाें मे कुल 2552 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इनमे महिला मतदाता 1295 तथा पुरुष मतदाता 1257 हैं। थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 मे उप चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 406 है जिनमें महिला 199 एवं पुरुष 207 हैं। नगर पंचायत मारो के 15 वार्डाें के आम निर्वाचन के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें कुल मतदाताओं की कुल संख्या 4416 है जिनमें महिला मतदाता 2174 एवं पुरुष मतदाता 2242 हैं। ज्ञात हो कि नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 07 मे निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हो चुका है। मतों की गणना गुरुवार 23 दिसम्बर को संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय में होगी।