Omicron का बढ़ा खतरा, दिल्ली में 6 महीने बाद आए 100 से अधिक कोरोना केस ने डराया Increased risk of Omicron, more than 100 corona cases in Delhi after 6 months scared

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामले हर दिन टेंशन बढ़ा रहे हैं. देश में रविवार को ओमिक्रॉन के मामले
150 के आंकड़े को पार कर गए. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं. रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में नए कोरोना वेरिएंट (Corona Variant) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 54 हो गई है. इसी तरह राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी ओमिक्रॉन के 22 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ ही अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 151 मामले सामने आए हैं.दिल्ली में रविवार को 6 महीने के बाद करोना के 107 मामले सामने आए. इससे पहले 25 जून को 115 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 902 नए मामलो
ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है. ओमिक्रॉन के साथ कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.17 फीसदी हो गई है. वहीं 22 जून को ये आंकड़ा 0.19 फीसदी था. दिल्ली में पिछले 10 दिन के बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 25,101 हो गया है.दिल्ली सरकार से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 540 मरीज है, जिनमें से 255 संक्रमितों को हो आइसोलेशन में रखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए केस के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,42,197 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1,41,340 लोगों की जा चुकी है जान
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,49,596 हो गई जबकि नौ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,340 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिनभर में कुल 767 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,97,500, तक पहुंच गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,068 है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.71 फीसद और मृत्युदर 2.12 फीसद है.