Uncategorized

*नांदघाट पुलिस को जांच में 58 पौवा शराब की तस्करी करते मिला युवक, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही*

*बेमेतरा:-* ज़िला के उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध नांदघाट पुलिस को मुखबिर तंत्र की खुफिया रिपोर्ट पर जांच के दौरान चिचोली गाँव के पास नेशनल हाइवे में एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दरमियान 50 पौवा देशी शराब परिवहन करते पुलिस के हाथों पाया गया है। जिसपर नांदघाट की पुलिस ने युवक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। इस सम्बंध में नांदघाट थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर- विपिन रँगारी ने बताया कि पुलिस की खुफिया तन्त्र को मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर उचित स्थल पर नांदघाट इलाके के ग्राम कुंरा निवासी 39 वर्षीय दृकेन्द्र बंजारे पिता बसन्त बंजारे अपने मोटरसाइकिल से शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। जिसमे काले रंग के बैग से करीब 58 पौवा देशी मसाला मिलने के बाद कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब हो ज़िला पुलिस प्रशासन के कप्तान व एसपीधर्मेंद्र सिंह छवई के दिशानिर्देश व एडिशनल एसपी- पंकज पटेल, डिप्टी एसपी- रामकुमार बर्मनके मार्गदर्शन में नांदघाट थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन रँगारी द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब व अन्य अवैध कारोबार पर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button