सेल क्राइसिस में उकृष्ट कार्यशैली के लिए स्कोप कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित.

ईमानदार, पारदर्शी और जिम्मेदार संचार के लिए मिला सम्मान
भिलाई। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को क्राइसिस कम्यूनिकेशन और इंटरनल कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में उकृष्ट कार्यशैली के लिए स्कोप स्टैंडिंग कान्फ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज द्वारा सम्मानित किया गया है। सेल को यह पुरस्कार नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित स्कोप कॉम्प्लेक्स में गत 3 अगस्त को आयोजित स्कोप कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एक्सिलेंस अवार्ड – 2019 के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
उक्त जानकारी बीएसपी के डीजीएम पीआर जैकब कूरियन ने बताया कि सेल की कार्यपालक निदेशक, कॉर्पोरेट अफेयर्स सुश्री सुमिता दत्ता ने अपनी कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन टीम के साथ ये दोनों पुरस्कार ग्रहण किए। यह पुरस्कार सिक्किम के पूर्व राज्यपाल डॉ. बी पी सिंह ने प्रदान किये।
सेल को क्राइसिस कम्यूनिकेशन की श्रेणी में एक जिम्मेदार कार्पोरेट की भूमिका निभाने और पूरी ईमानदारी तथा पारदर्शिता से मीडिया और कार्मिकों के साथ लोगों का भरोसा और विश्वसनीयता जीतने के लिए प्रदान किया गया। सेल ने क्राइसिस के दौरान प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाकर न केवल संगठन के ब्राण्ड ईमेज को बचाया बल्कि कंपनी को देश और दुनिया के सामने और विश्वसनीय तथा भरोसेमंद बनाया है। सेल के इस क्राइसिस कम्यूनिकेशन को न केवल मीडिया ने सराहा बल्कि देश के दूसरे सार्वजनिक और निजी उपक्रमों ने केस स्टडी के तौर पर भी लिया है।