ब्रेकिंग कवर्धा। 200 एकड़ गन्ने खेत के रकबे में लगी आग,गन्ने की फसल बर्बाद किसानों को हुआ भारी नुकसान।
सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा। पोंडी से दो किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत लेंजाखार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के गन्ने खेत में आग लग जाने की सूचना मिली रविवार के दिन एक खेत में सुबह लगभग 12 बजे के आसपास ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट होने से आग लगी जिसके बाद देखते ही देखते आस-पास के गन्ने के खेत मे आग फैलती गयी जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड को जानकारी देकर बुलवाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम तकरीबन 02 घण्टे लेट पहुँची ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तो पहुँची लेकिन लेट होने के चलते वो भी मूक दर्शक बन देखने के अलावा कुछ नही कर पा रही थी क्योंकि तक आग की लपटें तेज से जलती हुए पूरे नेउरगावख़ार तक पहुँच गयी और वहां के भी पूरे एरिया के गन्ने के खेत को जला दी वहां मौजूद किसान भी अपने खेतों के फल्स को नष्ट होते देखने के अलावा कुछ नही कर सकते थे आग भीषण होने की वजह से दूर तक उसका अनुमान लगाया जा सकता था साथ ही आग तेज होने की वजह से किसान खेतों तक आग बुझाने नही पहुँच पा रहे थे।बता दे कि इस भीषण आग की लपटों में लगभग 200 एकड़ में लगे गन्ने की फसल पूरा जलकर नष्ट हो गया जिसके चलते लेंजाख़ार और नेउरगाव के 70-80 किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।मिली जानकारी के अनुसार आग लेंजाखार के मास्टर चौक पास 16 एकड़,गोडीन चौक के पास 50 एकड़ और आगार ख़ार के पास 100 एकड़ और पूरे इलाके को मिलाकर 200 एकड़ खेत मे आग लगी ।जिन किसानो के फसल नुकसान हुआ है उसमें अजय वर्मा चार एकड़,प्रकाश साहू पांच एकड़,श्री राम वर्मा,संग्राम साहू,भरत साहू तीन-तीन एकड़,विजय साहू,होरीराम साहू,रोहित साहू,पंचराम निर्मलकर, मानकलाल,नन्दू साहू,प्रह्लाद साहू,जगराम कश्यप,मोती वर्मा,ब होरिक वर्मा,जयराम वर्मा,पवन, दो-दो एकड़,भोलाराम वर्मा,घनश्याम चंद्रवंशी,रघुवीर,बलराम एक-एक एकड़ सहित अन्य किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।इस घटना के बाद ग्राम लेंजाख़ार और नेउरगाव खुर्द में कोटवार के माध्यम से सभी किसानों का बैठक लेने को लेकर मुनयादि कराया गया ।इस बैठक में किसान अपने अपने गन्ने के फसल में नुकसानी की जानकारी कोटवार के माध्यम से पटवारी को देंगे।वही अगर बात करे तो इसमें कई किसानों की जिनका सर्वे नही हो पाया था जो अपने गन्ने की फसल को गुड़ फैक्ट्री में देते थे उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इन्ही किसानो ने प्रशासन से अपील किया है कि उनका भी सर्वे कराकर उनका भी फसल शक्कर फैक्टरी में ले जाया जाए जिससे उनको थोड़ी बहुत नुकसान की भरपायी हो सके।मामले की पूरी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी जगदीश उइके बोड़ला से लेने पर पता चला कि लेंजाख़ार और नेउरगाव ख़ार में लगभग 150-200 एकड़ में 50-60 किसानो के गन्ने के खेत मे आग लगने की जानकारी मिली है अभी किसान पूरा रकबे की जानकारी नही दिए है आने वाले समय पर जानकारी देंगें।
कई किसान भाइयों के बोर केबल पूरी तरह से जल चुका है और कई किसानों का स्प्रिंगर पाइप जल चुका है जिससे बहोत नुकसान पहुंचा है जिसका शासन से मुवाज़े की मांग करेंगे* *श्री राम वर्मा किसान।