Uncategorized

*शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाया, शारिरिक शोषण के बाद आया पुलिस के पकड़ में, मामला दाढ़ी थाना क्षेत्र का*

*बेमेतरा:-* विगत दिनों ज़िला पुलिस के बेमेतरा अनुविभाग अन्तर्गत दाढी थाना में एक तलाशी आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है जो थानाक्षेत्र के ही एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए घर से भगा ले गया था, जिसके द्वारा इस दरम्यान शारिरिक दुष्कर्म किया गया। जिसमे पीड़िता के परिजनों ने आरोपी पर दाढ़ी थाना में अपराध क्रमांक 143/2021 के धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस की टीम अपहृता एवं आरोपी के पता तलास में लगी थी। जिसमे विगत 16 दिसम्बर को थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे, जिस पर थाना दाढी प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था। अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान विगत 16 दिसम्बर को नागपुर महाराष्ट्र बाडोदा नगर में किराये के मकान से चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाले आरोपी दीपक कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 साल के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को नाबालिक अपहृता को इसके माता-पिता के वैघा संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर नागपुर वाडोदा नगर ले जाकर लगातार जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366, 366 (A),376, 376 (2) (n) भादवि व 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी दीपक कुमार विश्वकर्मा पिता ईतवारी विश्वकर्मा उम्र 22 साल को 16 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, रामकुमार दिवाकर, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, कपिल चंद्रवंशी, ऋतुराज सिंह, कैलाश पाटिल, अर्जुन चंद्राकर, महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।

Related Articles

Back to top button