कोरोना वायरस से ब्रिटेन में हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 60% केस ओमिक्रॉन के Outcry in Britain due to Corona virus, Health Minister said – 60% cases of Omicron

लंदन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पूरे ब्रिटेन (Britain) में हाहाकार मच गया है. स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा है कि 60 फीसदी नए संक्रमण ओमिक्रॉन के हैं. संडे टेलीग्राफ में लिखे एक लेख में उन्होंने कहा है कि हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और फिलहाल वैज्ञानिकों को पता नहीं है कि क्या होने वाला है. ऐसे में उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHo) ने चेतावनी की है ओमिक्रॉन दुनिया के 89 देशों में अब तक फैल चुका है.ब्रिटेन में एक हफ्ते में औसतन हर रोज़ 73 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को यहां 90,418 नए केस सामने आए. इसमें से 10 हज़ार से ज्यादा केस ओमिक्रॉन के हैं. वैक्सीन के ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक वहां 89 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है. जबकि 82 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ मिल चुके हैं. इसके अलावा 47 परसेंट लोगों को बूस्टर डोज़ भी मिल गए हैं.लगातार बढ़ रहे हैं केस
ब्रिटेन में पिछले एक हफ्ते के दौरान 60 फीसदी केस में इज़ाफा हुआ है. इस हफ्ते कोरोना से 111 लोगों की मौत हुई. ब्रिटेन के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन में अस्पतालों के हालात फिर से बिगड़ सकते हैं. इस साल जनवरी में यहां हर रोज़ 4 हज़ार से ज्यादा लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से हालात बिगड़ सकते हैं.
लॉकडान लगाने पर विचार
इस बीच खबर है कि ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है
मसौदा नियम तैयार किए जा रहे हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समक्ष तथाकथित प्लान सी के तहत कई विकल्प प्रस्तुत किये गये हैं, जिनमें ‘हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन तक शामिल हैं.