नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कुण्डा न्यूज -प्रदीप रजक
नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (छ.ग.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सयुक्त तत्वावधान मे सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा के नेतृत्व मे।कोरोन योद्धाओं का सम्मान जैसे
पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,सफाईकर्मी जो दिन रात कोरोन संक्रमण से लड रहे है।ऐसे योद्धाओं का सम्मान नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा सम्मान कर रहे है। इसी कडी मे पंडरिया ब्लॉक के थाना कुण्डा मे कोरोन योद्ध के रुप मे दिन रात सेवा देने वाले पुलिसकर्मी का सम्मान थाना कुण्डा मे किया।जिसमें निमितेश सिंह उपा पुलिस अधिक्षक,चिन्ताराम देशमुख, गोपाल सिंह राजपूत, तोरन कश्यप, हरिचंद डडसेना, ललीत मण्डावी,एवं समस्त स्टाप का सम्मान।बेच लगाकर व मास्क, सेनेटाइजर, गुलूकोश पावडर ,टेट्राल साबुन भेंट कर थाना कुण्डा पुलिसकर्मी का सम्मान किया।
पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने कहा कोरोन वायरस महामारी संक्रमण से लड रहे हमारे इन योद्धाओं का सम्मान करते रहे।हौसला बुलंद करे। हर पल इन योद्धाओं का सहयोग करे। तथा इन योद्धाओं का करे देख भाला देश जीतेगा कोरोना से।
कोरोन योद्धाओं के सम्मान के अवसर पर नगेन्द्र मोहले युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक, युवा मंडल से शुशील निर्मलकर, तेजस्वी निर्मलकर,रुपेश रजक उपस्थित रहे।